वाराणसी/पिंडरा- पिंडरा ग्रामसभा से सम्बद्ध असिला गांव की महिलाओं से सोमवार को कोटेदार द्वारा बरती जा रही अनियमितता को लेकर एसडीएम कार्यालय को शिकायती पत्र दिया और सबूत के तौर पर सीडी सौपी।
शिकायती पत्र में महिला सबीना खातून व पूजा समेत अनेक कार्डधारकों ने आरोप लगाया कि उसके जगह दूसरे के आधार कार्ड का नम्बर फीड कर राशन कोटेदार द्वारा उठाने के बाद खुले बाजार में बेच दिया गया। इस तरह की मनमानी कई कार्डधारकों के साथ किया गया। इस बाबत शिकायतकर्ति ने सीडी भी सबूत के तौर पर दी। वही एसडीएम के न मिलने पर ग्रामीण महिलाओं में नाराजगी दिखी। बताते चलें कि नए एसडीएम के लगातार न बैठने से आम ग्रामीणों के समस्याओं के बाबत कोई पहल न होने से उनमें आक्रोश है।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)