दूसरी किस्त का इन्तजार कर रहे अधूरे प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास

बरवर / खीरी- कस्बा बरबर में इस समय प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य काफी तेजी से चल रहा है अतः सैकड़ों लोगों की पहली और दूसरी किस्त भी आ चुकी है और किस्त आकर आवास छत तक तैयार हो चुके हैं तथा कुछ लोग ऐसे भी हैं नगर के अंदर जिनकी आवास योजना के अंतर्गत पहली किस्त आ चुकी है और दूसरी किस्त रामभरोसे चल रही है लाभार्थियों का जियो टैक भी काफी दिनों पहले हो चुका है और वह बेचारी गरीब जनता दूसरी किस्त का सहारा देख रही हैं बताते चलें कि नगर पंचायत बरवर के अंदर इस समय प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य काफी प्रगति पर है जिसमें नगर के लोगों को इस योजना का लाभ अच्छी तरीके स लाभ भी मिला है जिससे नगर में हर तरफ आवास निर्माण का कार्य नजर आता दिख रहा है लेकिन सैकड़ों लोग इस योजना में ऐसे लाभार्थी भी हैं ।
उनका नाम काफी दिन पहले जियो टैक हो चुका है और रुपया अभी तक भी खाते में नहीं दिखा है इस योजना का लाभ लेने वाले कुछ लाभार्थी ऐसे भी हैं जिनकी पहली किस्त प्राप्त हो गए हैं और उन्होंने अपना कच्चा बना हुआ।
आशियाना घसा कर निर्माण चालू कर दिया है और निर्माण भी दूसरी किस तक लेने के लिए तैयार हो गया लेकिन जिओ टेक होने के बाबजूद भी अभी भी दूसरी किस्त लोगों को प्राप्त नहीं हो सकी जिससे लोगों को अपने अपने परिवार के साथ रहने में दिक्कत हो रही है कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपना मकान निर्माण कार्य के लिए छोड़ कर दूसरों के घर में बसर कर रहे हैं या फिर तिरपाल डालकर रह रहे हैं ।
ऐसे लाभार्थी विचारे दूसरी किस्त का सहारा देख रहे हैं।
लोगों का कहना है कि जिस दिन दूसरी किस्त आ जाएगी तब जाकर हम लोगों को चैन की सांस मिलेगी।

रिपोर्टिंग – हसन जाज़िब आब्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *