शाहजहांपुर -शाहजहांपुर में नामांकन में दूल्हा बनकर बरात निकालने के मामले में प्रशासन ने सविता के प्रत्याशी बैध राजकिशन के ऊपर कार्रवाई की है। बगैर परमिशन दूल्हा बनकर बरात निकालने के मामले में चौक कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। आपको बता दें कल नामांकन से पहले बैध राज किशन ने शहर में बैंड बाजे के साथ बारात ही नहीं निकाली थी बल्कि खुद दूल्हा बनकर घोड़े पर सवार होकर वह नामांकन कराने गए थे।
आपको बता दें बैधराज किशन हमेशा से ही नामांकन कराने के अनोखे तरीके के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस बार वह प्रशासन के मे फंदे गए हैं। कल नामांकन से पहले उन्होंने शहर में बारात ही निकाली थी बल्कि घोड़े पर दूल्हा बनकर वोट भी मांगे थे। यही नहीं जमकर डांस करने के साथ-साथ उन्होंने भारी भीड़ भी जमा कर ली थी। चर्चा का विषय बनी इस बारात को निकलता देख पुलिस प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बैध राजकिशन के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि इस बारात को निकालने के लिए उन्होंने प्रशासन से इजाजत नहीं ली थी।
अंकित कुमार शर्मा