बहरिया /प्रयागराज – भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों की समस्याओं को देखते हुए सिंचाई की समस्या को दूर करने व खेतो तक नहरों का पानी पहुंचाने के लिए नहरों से लेकर किसानों के खेत तक नाली अभियान का युद्ध स्तर पर शुभारंभ किया है।इस काम को मनरेगा से जोड़ दिया गया है। शुक्रवार को इस अभियान का उद्घाटन पूर्व मंडल अध्यक्ष बहरिया राकेश शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुआ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य श्रीमती निर्मला पासवान, सहअतिथि जिला मंत्री कमलेश पाल,संचालन कर्ता सहायक खंड विकास अधिकारी कृष्ण चंद्र पांडे ने आये हुये मुख्य अतिथियों को माला और पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर बहरिया मंडल महामंत्री विक्रम सिंह प्रजापति,सूबेदार सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष बहरिया राजेश प्रताप सिंह, बहरिया विकासखंड के सभी ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सेवक के साथ सैकड़ो ग्रामीणों ने भी हिस्सा लिया और डिजिटल माध्यम से गांव में चल रहे कामों का निरीक्षण भी किया।