आजमगढ़ – निजी दूरसंचार कंपनियों द्वारा 35 रुपये मासिक शुल्क लगा दिया गया है। इसके विरोध में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र सड़क पर उतर कर पुतला फूंक विरोध-प्रदर्शन किए। साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस दौरान छात्रों ने सरकार पर निजी दूरसंचार कंपनियों से मिलीभगत का आरोप लगाया। कहा कि यह सिर्फ छात्र, नौजवान गरीब, किसान, मजदूर को परेशान करने के लिए यह चार्ज लगाया गया है। सेराज अहमद ने कहा कि यह शुल्क वापस नहीं लिया गया तो हम छात्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। विरोध-प्रदर्शन में पर शिब्ली नेशनल पीजी कालेज, चंडेश्वर पीजी कालेज व डीएवी पीजी कालेज के छात्र उपस्थित थे। इस अवसर लालजीत यादव, हरिकेश यादव, गौरव पांडेय, दीपक यादव व विशाल यादव सहित आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़