देहरादून -थाना पटेलनगर क्षेत्र के भुत्तौवाला चौक स्थित मौबाइल शाप पर अज्ञात चोरों द्वारा शटर काटकर लाखों रूपये का समान व 25 हजार नगदी चोरी किये जाने की सूचना पर मुकदमा दर्ज किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना में संलिप्त 03 युवकों परवेज, शोएब व सलमान को चन्द्रबनी चौक से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों से चोरी किये गये 03 लैपटाप, 01 टैब, 14 मोबाईल, स्पीकर, कैमरा और 25 हजार रुपए की नगदी बरामद कर जेल भेजा गया है।
– तसलीम अहमद ,हरिद्वार