बरेली। दून एक्सप्रेस ट्रेन में फर्जी विजिलेंस अफसर बनकर वसूली करने का मामला सामने आया है। देहरादून से हावड़ा जाने वाली गाड़ी नंबर 03010 (दून एक्सप्रेस) में फर्जी विजिलेंस बन कर वसूली करने वाले युवक को मुख्य टिकट निरीक्षक की नेतृत्व वाली टीम ने पकड़ा है। खुद को विजिलेंस का बताकर टीटीई को धमका रहा था। फिलहाल टीटीई ने उसे आरपीएफ के हवाले किया है। आरपीएफ निरीक्षक विपिन कुमार सिसौदिया ने बताया कि झारखंड निवासी अरुणाभ क्षितिज नाम का एक युवक मुरादाबाद से ट्रेन मे सवार हुआ। वह बिहार के गोमोह जा रहा था। जिसका कंफर्म टिकट थर्ड एसी मे था, लेकिन टीटीई को डरा धमका कर उसने सेकंड एसी में सीट हड़प ली थी। इसी बीच सीबीगंज मे जब दूसरे टीटीई ने टिकट चेकिंग को मांगा तो वह उसकी वीडियो बनाने लगा। कहने लगा कि वह रेल मंत्री से उसे सस्पेंड करा देगा। उसने कहा कि मैं रेलवे का विजिलेंस अधिकारी हूं। टीटीई ने विजिलेंस अधिकारी की आईडी मांगी तो उसको सस्पेंड कराने की धमकी दे डाली। संदेह के आधार पर बरेली स्टेशन पर उसको उतारकर पूछताछ के बाद फर्जीवाड़ा सामने आया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव