वाराणसी/जंसा -जंसा पुलिस ने सत्तनपुर बाजार में घेराबंदी करके किशोरी के साथ बलात्कार करने वाले सगे नाना कल्लू वनवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।बताया जाता है कि कल्लू अपनी सगी 17 वर्षीय किशोरी नतिनी के साथ लगभग सालों से अपने घर रखकर उसके साथ बलात्कार करता रहा।भट्ठे पर काम करने के बाद जब अपने मायके आयी तो किशोरी ने नाना की करतूत अपनी मां मोखना देवी से से बता दी।मोखना देवी ने 13 जुलाई को अपने पिता कल्लू वनवासी के खिलाफ जंसा थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी।जंसा पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी कल्लू के खिलाफ बलात्कार व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। जंसा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को पूर्वाहन सत्तनपुर बाजार से कल्लू वनवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव जंसा