बरेली। सिटी रेलवे स्टेशन पर एटा की 14 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को एक माह बाद जीआरपी ने जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच से गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को एसपी जीआरपी आशुतोष शुक्ला ने घटना का खुलासा किया। एसपी जीआरपी ने बताया कि आरोपी का नाम चंद्रकेश कश्यप है। वह कासगंज जिले का मूल निवासी है। आरोपी की तलाश मे आठ टीमें लगाई गई थी। जिन्होंने 24 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। एक फुटेज में आरोपी चंद्रकेश किशोरी को ले जाते दिखा। फुटेज के आधार पर आरोपी की शिनाख्त टनकपुर में ही एक ई-रिक्शा चालक ने की थी। पकड़ा गया आरोपी पहले भी दो लूट व एक एनडीपीएस मामले में जेल जा चुका है, वहीं हाल में ही बरेली में रामगंगा पुल के पास हुई एक लूट की घटना को भी उसने कबूला है। 27 मार्च को एटा निवासी परिवार के साथ तीर्थयात्रा से लौट रही किशोरी से दुष्कर्म की घटना हुई थी। घटना के एक माह बाद बुधवार को इसका खुलासा जीआरपी एसपी आशुतोष शुक्ला ने किया। उन्होंने बताया कि आरोपी की शिनाख्त मुश्किल थी, घटनास्थल को देख अनुमान था कि आरोपी आसपास का हो सकता है। इसको लेकर घटना स्थल के आस-पास कई संदिग्धों से भी पूछताछ की गई। खुलासे मे लगी टीमों ने टीमों ने बरेली जंक्शन, सिटी, टनकपुर, कासगंज स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इसमें जंक्शन व टनकपुर के स्टेशन पर एक संदिग्ध दिखा। एक फुटेज में वह लड़की को ट्रेन से उतारते दिख रहा था, लेकिन कैमरे दूर होने की वजह से उसका चेहरा ठीक से नहीं दिखा। पीड़िता को जब फुटेज दिखाई गई तो उसने पहचान लिया। इसके बाद फुटेज को सभी स्टेशनों पर उसकी तलाश के लिए भेजा गया। टनकपुर के ई-रिक्शा चालक ने उसकी पहचान चंद्रकेश पुत्र सोनपाल कश्यप निवासी हाल पता मोहल्ला खच्चपुरा थाना कोतवाली टनकपुर जिला चंपावत के तौर पर कर ली। इसके बाद टीमें आरोपी की तलाश में थी। मंगलवार रात को बरेली जंक्शन के ही प्लेटफार्म नंबर पांच के आखिरी छोर से उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने जुर्म कबूला है। इसके साथ ही 22 अप्रैल की रात रामगंगा पुल पर चलती ट्रेन से महिला के साथ हुई चेन स्नेचिंग की घटना को भी उसने स्वीकार किया है। उसके पास से 19,300 हजार रुपये भी बरामद हुए है। आरोपी चंद्रकेश मूल रूप से कासगंज के थाना सोरो में नगरिया मानपुर का रहने वाला है। कासगंज में ही तीन मामलों में जेल जा चुका है। इसके बाद उसने अपना जिला बदला था। आरोपी मंगलवार को भी अन्य घटना को अंजाम देने के लिए जंक्शन पहुंचा था। खास बात यह है कि उसे जब पकड़ा गया तो वह किशोरी के साथ हुई घटना के दिन वाले ही कपड़े पहना हुआ था। उसने पूछताछ में बताया कि कासगंज छोड़ने के बाद उसने घटनाओं को अंजाम देने के लिए गुलाबी शर्ट को रखा था।।
बरेली से कपिल यादव