बंडा/ शाहजहांपुर- थाना क्षेत्र के गांव इन्दलपुर के सन्तराम ने अपनी लड़की की शादी कोतवाली पूरनपुर पीलीभीत के गांव राम्पुर तालुके महाराजपुर के रामनिवास के साथ शादी तय की थी ।हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार शादी 10 मई को रम्पुरा तालुके महाराजपुर से लड़के की बारात गांव इन्लपुर आई। लड़की पक्ष के लोगो ने बारातियों का स्वागत धूमधाम से किया और द्वारचार के लिए चली बाराती खुशी से झूम रहे थे । उन्हें क्या पता था यह खुशी कुछ ही क्षणों में गम में बदल जाएगी। द्वारचार पर पहुंची बारात द्वारचार की रस्म पूरी की जा रही थी कि अचानक शोर सुनाई देने लगा कि लड़का पागलों जैसी हरकत कर रहा है कहीं लड़का पागल तो नहीं इसी बात को लेकर हंगामा खड़ा हो गया और बरातियों और परिवार वालों में कहासुनी होने लगी लड़की ने बरात के लिए साफ इनकार कर दिया फिर भी रिश्तेदारों व कुछ संभ्रांत लोगों ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन उसने शादी से साफ इनकार कर दिया यह मामला थाने पहुंचा। थाने में इनका समझौता करा दिया गया जिसमें लड़की और लड़का पक्ष दोनों सहमत थे एक दूसरे पर कोई कानूनी कार्यवाही नहीं करना चाहते थे
– संवाददाता ब्रजलाल कुमार बंडा शाहजहांपुर