शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में बंडा पुलिस द्वारा दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीवों की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने मंगलवार को बताया कि थाना बंडा प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार व उनकी टीम ने वन्य जीव तस्करी की सूचना पर ग्राम कर्रखेड़ा में दबिश दी और लवकुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसका पिता हरिओम पुलिस को देखकर फरार हो गया।पुलिस को घर मे छिपा कर रखे गए दो जिन्दा ब्लैक कोबरा सर्प व एक 20 पंजे वाला एक दुर्लभ प्रजाति का कछुआ बरामद हुआ है आनंद ने बताया कि बरामद वन्य जीवों की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है। उन्होंने बताया की हरिओम पिछले काफी समय से वन्य जीवों की तस्करी में संलिप्त है। इसके खिलाफ कई आपराधिक मामले भी दर्ज है। पुलिस टीम द्वारा हरिओम की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर