दुर्घटना ग्रस्त होने से बची पैसेंजर से भरी रोडवेज की बस

*आजमगढ़ से वाराणसी आ रही रोडवेज बस का अगला पहिया पूरी तरह गड्ढे में फंसा बाल बाल बचे पैसेंजर

*मिली जानकारी के अनुसार अभी कुछ दिन पहले ही यहीं पर बने गड्ढे को लोक निर्माण विभाग द्वारा पाटा गया था जो आज फिर पोल का रूप ले लिया

वाराणसी- वाराणसी में कल रात से ही जोरदार बारिश हो रही हैं जिसके कारण थाना कैंट के अंतर्गत पांडेयपुर लालपुर रोड पर आजमगढ़ से वाराणसी आ रही पैसेंजर से भरी रोडवेज की बस गाड़ी नंबर यूपी 78 DN 8885 अचानक हुए बड़े होल में जाकर धस गया होल इतना बड़ा था कि बस पलट सकती थी। ईश्वर की कृपा ही थी की बस पलटी नहीं सारे पैसेंजर बाल-बाल बचे।।
वहीं कुछ दूरी पर ही पांडेयपुर पुलिस चौकी से चंद कदम पहले सुधाकर महिला डिग्री कॉलेज के सामने भी यही घटना घटी वहां भी कुछ दिनों पहले यही बारिश के कारण अचानक 5 मीटर का गड्ढा बन गया और रोड धस गया जिसको लोक निर्माण विभाग द्वारा पाट तो दिया गया लेकिन सुचारु रुप से ठीक नहीं किया गया जो आज बारिश के कारण अचानक फिर पूरी तरह धस गया अब सवाल यह उठता है यह ठेकेदार किस तरह रोड को पाटते हैं क्या मटेरियल यूज़ करते हैं की सड़क धस जाते है ।।
मौके पर स्थानीय क्षेत्रवासियो द्वारा गढ्ढे के चारो तरफ बेरिकेटिंग लगा दिया गया है ।जिससे कोई दुर्घटना न हो सके ।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *