बरेली। दुर्गियाना एक्सप्रेस ट्रेन मे कोलकाता की रहने वाली एक महिला यात्री से सामने बैठे यात्री ने अश्लीलता की। महिला की शिकायत पर आरोपी यात्री को बरेली जंक्शन पर गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गुरुवार को बरेली जीआरपी ने आरोपी प्रशांत कुमार को जेल भेजने के लिए मेडिकल कराया। यदि हरदोई जीआरपी उसे लेने नही आती है तो शाम को जेल भेज दिया जाएगा। बुधवार को कोलकाता से अमृतसर जाने वाली लुधियाना एक्सप्रेस के स्लीपर कोच मे कोलकाता की महिला यात्री से छेड़छाड़ की गई थी। महिला सो रही थी तभी शराब के नशे मे धुत वाराणसी के शिवरामपुर निवासी यात्री प्रशांत कुमार ने उसे गलत नियत से छूने का प्रयास किया। महिला ने विरोध किया तो कोच मे हंगामा होने लगा। सूचना पर ट्रेन मे मौजूद स्क्वाड के सिपाही पहुंच गए। प्रशांत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना बालामऊ और हरदोई स्टेशन के बीच हुई। महिला ने बरेली जीआरपी को तहरीर दी और लुधियाना को रवाना हो गई। जीआरपी इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह का कहना है कि आरोपी यात्री प्रशांत कुमार का मेडिकल कराया गया है। हालांकि मामले की विवेचना हरदोई जीआरपी करेगी। यदि हरदोई जीआरपी आरोपी यात्री प्रशांत कुमार को लेने बरेली नही आती है तो उसे जेल भेज दिया जाएगा। मेडिकल आदि की कार्रवाई पूरी कर ली गई है।।
बरेली से कपिल यादव