पाली/राजस्थान – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लुणावा में आज दुर्गा वाहिनी एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया ।
इस अवसर पर दुर्गा वाहिनी जिला सह संयोजिका प्रांजल सेन, प्रखंड संयोजिका गीता कुमावत, बाली प्रखंड सहसंयोजिका आसु सीरवी, बजरंग दल के कल्पेश, दिनेश चौधरी विद्यालय के प्रधानाचार्य छगनलाल भाटी विद्यालय के वृक्षारोपण प्रभारी फिरोज खान सभी उपस्थित थे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य छगनलाल भाटी ने सभी का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि इस नेक कार्य को सभी को एक नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए करना चाहिए इस अवसर पर विद्यालय की छात्राएं हेतल , शिफा, संध्या आदि मौजूद थी।
दिनेश लूणिया , सादड़ी,राजस्थान