बहरिया/ प्रयागराज- बहरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा भरेहता (वीरगंज) में दुर्गा मूर्ति स्थापित करने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। मिली जानकारी के अनुसार वीररगंज में ग्रामीणों द्वारा विगत दो वर्षों से देवी चौरा सड़क के बगल दुर्गा मूर्ति स्थापित करके गांव के लोगों द्वारा नौ दिनों तक पूजा अर्चना की जाती थी। लेकिन इस वर्ष गांव के ही मिथिलेश कुमार पुत्र बृजलाल विश्वकर्मा ने थाना बहरिया में प्रार्थना पत्र देते हुए यह आरोप लगाया है। कि दुर्गा मूर्ति सड़क के बगल स्थापित करने से लोगों का आवागमन बाधित हो जाता है। जिसके चलते मारपीट होने की नौबत आ जाती है। इसी बात को लेकर रविवार से गांव में तनाव बना हुआ था। कई बार पुलिस के जाने के बाद भी मामला नहीं सुलझ सका। सोमवार दोपहर नायब तहसीलदार फूलपुर उत्तरी धनंजय कुमार मौके पर पहुंचे और उपस्थित ग्रामीणों से अनुरोध करते हुए कहा। कि आप लोग सड़क पर दुर्गा मूर्ति स्थापित ना करके बगल में स्थित विद्यालय में दुर्गा मूर्ति स्थापित करके पूजा अर्चना करें। लेकिन इस निर्णय को गांव वाले मानने को तैयार नहीं हुए और कहा कि हम लोग इस बार दुर्गा पूजा का बहिष्कार करेंगे। नायब तहसीलदार धनंजय कुमार ने ग्राम प्रधान पति छोटेलाल सरोज को मौके पर बुलाकर कहा। कि आप विद्यालय में सकुशल दुर्गा मूर्ति स्थापित करवाके कार्यक्रम को संपन्न कराने में सहयोग करें। यदि आप लोग कोई विवाद करते हैं। तो इसकी जिम्मेदारी आयोजक लोगों की होगी। लिहाजा सब लोग शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दें तथा शांतिपूर्ण ढंग से नव दुर्गा की मूर्ति स्थापित करके पूजा अर्चना करें। थानाध्यक्ष बहरिया रमेश कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों को शासन के नियमों का हवाला देते हुए कहा कि आप लोग ऐसा कोई कार्य न करें। जिससे आने वाले समय में आप लोगों को परेशानी का सामना करना पड़े।
दुर्गा मूर्ति स्थापित करने को लेकर दो पक्षों मे हुआ विवाद:ग्रामीणों ने दुर्गा पूजा का किया बहिष्कार
