दुर्गा मंदिर में चोरों ने किया हाथ साफ:ले गये मंदिर का सामान

आज़मगढ़ – दीदारगंज थाना के करूई गांव में स्थित दुर्गा मंदिर शनिवार की आधी रात को चोर मौका पाकर ताला तोड़ करीब तीन दर्जन घंटा, दान पेटिका, लाऊड स्पीकर, एम्प्लीफायर व अन्य सामान उठा ले गए। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बरदह-बूढ़नपुर मार्ग पर जाम कर दिया। एसओ के मान मनौव्वल व भरोसा देने पर एक घंटा बाद जाम समाप्त हो गया। लोगों का आरोप है कि पिछले कुछ माह में चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। शनिवार को करूई में मंदिर के पुजारी लोचन दास रात को नौ बजे रोजाना की तरह पूजन अर्चन व भोग लगाने के बाद मंदिर का दरवाजा बंद कर घर चले गए थे। आधी रात ताला तोड़कर अंदर घुस कर चोर मंदिर से सामान उठा ले गए। रविवार सुबह पुजारी जब पूजन अर्चन के लिए आए तो मंदिर के दरवाजे का ताला टूटा पाया। चोरी की सूचना पलभर में क्षेत्र में फैल गई। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों का कहना है कि दो माह के अंदर मंदिर में यह दूसरी बार चोरी हुई है। पहली बार हुए चोरी की घटना का आज तक पुलिस खुलासा नहीं कर सकी। चोरी से आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के समीप बरदह-बूढ़नपुर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। जाम की खबर पाकर यूपी 100 की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन ग्रामीणों ने जब जाम नहीं खोला तो दीदारगंज थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह पहुंचे। एसओ के आश्वासन पर एक घंटे बाद जाम समाप्त हो गया। दीदारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मई जून और जुलाई महीनों में दर्जनों चोरी छिनैती की घटनाएं लगातार हो रही हैं लेकिन एक भी घटना का पर्दाफाश ना होने से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है। दीदारगंज थाना अंतर्गत सुरहन गांव में कैलाशी पत्नी स्वर्गीय रमेश सिंह के घर पर 11 मई को चोरों द्वारा छत के रास्ते चढ़कर हजारों का माल साफ कर दिया उसके 1 हफ्ते के बाद 20 मई के करीब नीरज सिंह निकासी पुर के घर पर चोरों द्वारा पीछे के रास्ते से लाखों का माल साफ कर दिया उसी दिन बगल के घर पर भी चोरी हुई 24 मई को पूर्व प्रधान सुनील यादव हैदराबाद के घर पर लाखों का माल पार कर दिया गया 25 मई को दीदारगंज थाना के बगल से दिनेश सिंह के घर में चोरी हुई लाखों का माल पार उसी दिन बृजलाल पुत्र राधेश्याम के घर भी चोरी हुई वह भी थाना से मात्र 500 मीटर की दूरी पर अगले 2 दिन बाद 28 29 मई को कादनपुर में सूर्य नाथ यादव पूर्व प्रधान के घर एवं बगल में सटे हुए घर पर लाखों रुपए का चोरों द्वारा ताला तोड़कर चोरी कर ली गई इसके अलावा 3 जुलाई को अल्ताफ पुत्र फैयाज फैयाज हढ़ही थाना सरायख्वाजा जौनपुर निवासी की मोटरसाइकिल दीदारगंज थाना क्षेत्र के बिछिया पुर पुल के पास छीन ली गई लगाकर इसी तरह और अन्य छोटी और बडी. चोरी और छिनैती की घटनाएं बराबर जारी है मंगलवार को थाना क्षेत्र के लालपुर सहबली निवासी लालती पत्नी कन्हैया लाल यादव द्वारा कुशल गांव स्टेट बैंक की शाखा से प्रधानमंत्री आवास के लिए आए पैसे को निकालकर जा रहे थे कि बाजार में ही छिनैतों द्वारा 2:30 बजे दिन में पैसा लूट लिया गया ।रसावां में दो सितंबर की रात में शिवमंदिर से ताला तोड़ घंटा सहित समान चोरी हो गया कुशलगांव बजार शनि गुप्ता की चक्की का तोड़कर ईलाक्ट्रिक कांटा सहित समान चोरी कर लिया ।कुशलगांव व करूई मोढ तक दस दिन के आधा दर्जन दुकानों में चोरी. हुई है ।तेईस सितंबर की रात में करूई मोढ पर स्थित. दुर्गा मन्दिर का ताला तोड़कर घन्टा सहित अन्य समान उठा लेगये ।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *