फतेहपुर- शासन के दिशा निर्देश अनुसार क्षेत्र के सभी कॉलेज मंदिर एवं दुर्गा पंडाल के आसपास एंटी रोमियो जस्ता पूरी तरह सक्रिय है जो महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करने एवं महिला अपराध नियंत्रण का कार्य कर रही है
बता दे कि क्षेत्र के कस्बा किशनपुर एवं विजयीपुर में स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज एवं श्री रामगोपाल त्रिपाठी इंटर कॉलेज समेत आधा सैकड़ा दुर्गा पंडाल सभी मंदिरों के इर्द-गिर्द किशनपुर थाना अध्यक्ष पंधारी सरोज के नेतृत्व में एंटी रोमियो जस्ता तैनात किया गया है जो महिला संबंधी अपराध नियंत्रण एवं महिलाओं को जागरूक करने का काम कर रहा है एंटी रोमियो टीम से सब इंस्पेक्टर उमेश कुमार व सब इंस्पेक्टर सूर्यभान के साथ सरिता देवी सुमन देवी राजू सिंह अमित दुबे समेत कई सदस्य टीम क्षेत्र में मुस्तैद की गई है जो मंदिर मस्जिद दुर्गा पंडाल कॉलेज के आस पास घूमने वाले शोहदो पर नजर रखेंगे एवं महिलाओं को अपराध ना छुपाने समेत महिला हेल्पलाइन-1090 समेत महिला सुरक्षा संबंधी जानकारी दे रहे हैं
वही किशनपुर थाना अध्यक्ष पंधारी सरोज ने बताया शासन के निर्देश पर सभी मंदिर दुर्गा पंडाल कॉलेज के आसपास एंटी रोमियो जस्ता तैनात किया गया है जो महिला संबंधी अपराध नियंत्रण एवं महिला सुरक्षा संबंधी जानकारी देने का कार्य कर रहे हैं