दुर्गा नाट्य समिति का मनाया गया स्वर्ण जयंती समारोह

बिहार: छपरा जिले के सोनपुर प्रखंड अंतर्गत डुमरी बुजूर्ग पंचायत में , श्री दुर्गा नाट्य समिति डुमरी बुजूर्ग सोनपुर सारण के सौ वर्ष पुरा होने के उपल्क्ष्य में, 16 अक्टूबर 2018 मंगलवार रात्रि मे कालरात्री मंदिर परिसर में स्थित रंगमंच पर स्थानीय कलाकारो, तथा दुर्गा पुजा नाट्य समिति के सौजन्य से, स्वर्णिम शताब्दी समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि बिस्कोमान अध्यक्ष डॉक्टर सुनील कुमार सिंह,बिस्कोमान उपाध्यक्ष गोपाल गिरी,श्री दुर्गा नाट्य समिति के अध्यक्ष शिवदयाल सिंह,निर्देशक रामसहाय सिंह तथा सचिव उदय कुमार सिंह ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान क्लब के पुराने बुजुर्ग तथा नये कलाकारों को अंग वस्त्र तथा मोमेंटो से सम्मानित किया गया।बताते चले की श्री दुर्गा नाट्य समिति डुमरी बुजूर्ग की स्थापना 1919 ई0 में हुआ था। तब से लगातार दुर्गा पुजा के अवसर पर तीन दिवसीय नाट्य का मंचन होते आ रहा है। इस स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्यरूप से नाट्य समिति के मुख्य कार्यपालक गोकुलानंद मिश्र,कोषाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह, संजोयिका श्रीमती सुनीता सिंह,उपनिर्देशक शशिभूषण सिंह,कालरात्रि मन्दिर के सचिव उमानन्द सिंह,जनार्दन सिंह,संजय सिंह,रमेशानन्द मिश्र तथा श्री दुर्गा नाट्य समिति परिवार एवं सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

रिपोर्ट: गोपाल सहनी, ब्यूरोचीफ- छपरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *