सम्भल- गांव और परिवार के कुछ लोग किसान आंदोलन में और कुछ लोग काम से गांव के बहार गए हुए थे इसी का गलत फायदा उठाने की नियत से एक बाबा सम्भल तहसील के ग्राम किसोली में भिकन के घर में घुस गया । उस समय भिकन के घर में एक महिला अकेली थी महिला को अकेला देख कमरे में घुस महिला के साथ अश्लील हरकते करने लगा। जिस के विरोध में महिला ने अपने बचाव में बाबा पर ईटे बरसानी शुरू कर दी और किसी तरह अपनी इज़्ज़त बचाई। हंगामा होता देख टँकी पर से काम कर लौट रहे ग्राम वासियो ने बाबा को पकड़ धुनाई कर दी और उसके बाद 100 न पुलिस के सपुर्द कर दिया पकडे गए बाबा ने अपना नाम महेंद्र सिंह ग्राम सिंम्भवली बताया है।
– सम्भल से अंतिम विकल्प से सैय्यद दानिश की रिपोर्ट