दुबई से लौटे विमान यात्री का बैग गायब

वाराणसी/बाबतपुर- रविवार को देर शाम दुबई से लौटे विमान यात्री का बैग एयरपोर्ट पर नही मिला जिसकी शिकायत उसने एयरपोर्ट पर की जिसके बाद उसे दूसरे दिन सोमवार को बुलाया गया लेकिन सोमवार को भी यात्री का बैग नही मिला जिस कारण यात्री पूरे दिन एयरपोर्ट पर भटकता रहा ।
बताते चले कि मऊ निवासी यात्री लखन्दर चौहान दुबई में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है जो रविवार को सुबह इंडिगो के अंतर्राष्ट्रीय विमान 06ई 56 से दुबई से दिल्ली पहुचा जहाँ उसने चेकइन बेल्ट से अपना बैगेज लेकर कस्टम इमिग्रेशन की औपचारिकता पूरी कर दिल्ली के डोमेस्टिक एयरपोर्ट पहुचा और इंडिगो के डोमेस्टिक विमान 06ई 535 से वाराणसी आने के लिए बोर्डिंग पास लेने इंडिगो के काउंटर पर गया जहाँ उसने अपना बैग ड्राप कर बोर्डिंग पास लेकर विमान में सवार हो गया लेकिन वाराणसी पहुचने पर उसे अपना बैग नही मिला जिसकी शिकायत उसने एयरलाइंस कर्मियों से की जिसके बाद उसे अगले दिन आने के लिए कहा लेकिन अगले दिन सोमवार को भी सुबह से शाम तक वो इंडिगो एयरलाइंस के काउंटर पर चक्कर काटता रहा लेकिन उसे यही बताया जाता रहा कि आपका बैग दिल्ली एयरपोर्ट पर छूट गया है अगले विमान से आ जायेगा लेकिन सोमवार की शाम तक सामान नही आया यात्री लखेन्दर चौहान ने बताया कि मैं तीन साल बाद दुबई से लौटा हु बैग में अपने परिवार वालो के लिए सौगात लाया था जो मैं उन्हें नही दे पा रहा हूँ बच्चों के लिए टॉफी चॉकलेट सब बैग में है अब बच्चों से मुँह छिपता फिर रहा हूँ।
इस बारे में इंडिगो के स्थानीय प्रबन्धक अभिजीत ने बताया कि यात्री के चेकइन बैग में पावर बैंक था जो प्रतिबंधित है जिस कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा अधिकारियों ने रोक लिया हम लोग प्रयास कर रहे हैं जल्द ही बैग मंगा लिया जाएगा और यात्री को सुपुर्द कर दिया जाएगा।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय के साथ(नौसाद खाँ)बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *