दुबई मे नौकरी लगवाने के नाम पर लिए दस्तावेज, इनकम टैक्स से आया 232 करोड़ का टर्न ओवर का नोटिस

बरेली। एक जरी कारीगर ने विदेश मे नौकरी के लिए कुछ लोगों को अपना आधार कार्ड समेत कागजात दे दिए थे। नौकरी तो नही लगी लेकिन चार साल बाद जब आयकर का नोटिस आया तो जरी कारीगर के होश उड़ गए। शहर के कंघी टोला निवासी फूल मियां के साथ जालसाजों ने बड़ा खेल कर दिया। उनके नाम से जालसाजों ने दिल्ली मे फर्म खोल ली। इसका पता तब चला जब जरी कारीगर के पास आयकर बकाया का नोटिस आया। जिसे देखकर उसके होश उड़ गए। जरी कारीगर ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जरी कारीगर फूल मियां ने बताया कि वह वर्ष 2018 मे बेरोजगार थे। उन्होंने कुछ ऐसे लोगों से संपर्क किया जो बेरोजगारों को नौकरी के लिए विदेश भेजते थे। इन लोगों ने उनकी नौकरी लगवाने का वादा किया और उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि कागजात ले लिए। इसके बाद भी फूल मियां की नौकरी नही लगवाई गई। अब फूल मियां के पास आयकर विभाग का एक नोटिस आया है। इसमें करीब पांच लाख रुपये टैक्स उन पर बकाया दिखाया गया है। जानकारी पर पता चला कि फूल मियां के नाम दिल्ली मे एक फर्म खोली गई है। जिसमें दो अरब 32 करोड़ रुपये से ज्यादा का टर्नओवर किया है। फूल मियां ने आरोपियों से बात की तो वह इधर उधर की बाते करने लगे। फूल मियां ने एसपी सिटी से पूरे मामले की शिकायत की। आरोपियों के खिलाफ किला थाने मे मुकदमा दर्ज कराया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *