दुकान मे तोड़फोड़, विरोध करने पर महिलाओं को पीटा, 15 पर मुकदमा दर्ज

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र मे एक परिवार पर दबंगों ने हमला कर दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि दबंगों ने उनके बेटे राजा बाबू की मोटर साइकिल मरम्मत की दुकान मे घुसकर तोड़फोड़ की और कीमती सामान लूट लिया। जब घर की महिलाओं ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गईं। घायल महिलाओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता की तहरीर पर फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने 5 नामजद समेत 15 पर रिपोर्ट दर्ज की है। माधौपुर निवासी छोटी पत्नी स्वर्गीय दीनदयाल ने बताया कि बुधवार को शाम 5 बजे गांव के राज कुमार, मुकेश राजपूत, योगेंद्र राजपूत, राकेश राजपूत, राजेश राजपूत पुत्र रामसेवक और अन्य लोगों ने अवैध हथियारों के साथ दुकान में घुसकर बैटरी, इनवर्टर, सीसीटीवी कैमरे, एलईडी टीवी, वेल्डिंग मशीन, मोटरसाइकिल के स्पेयर पार्ट्स, टायर और अन्य कीमती सामान जबरन उठाकर सड़क पर फेंक दिए और कुछ सामान लूट ले गए। दबंगों ने दुकान के आगे का शटर और पीछे का गेट भी तोड़ दिया। पीड़िता ने बताया कि घर की महिलाएं टूटा-फूटा सामान समेटकर दुकान में रख रही थी। तभी मुकेश राजपूत और राजेश राजपूत अचानक वहां पहुंचे और महिलाओं के साथ मारपीट करने लगे। जिससे तीन महिलाएं गंभीर रुप से घायल हो गई। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसने मामले की शिकायत पुलिस से की तो कोई कार्रवाई नही की और उसे कोर्ट जाने की सलाह देकर लौटा दिया। अब फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने राजकुमार, मुकेश राजपूत, योगेन्द्र राजपूत, राकेश राजपूत, राजेश राजपूत समेत 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *