दुकान खाली कर कब्जे को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे, कई घायल, दो गंभीर

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव माधौपुर मे दुकान को खाली कर कब्जा करने को लेकर किराएदार और मालिक के बीच लाठी डंडे चलने से दोनो पक्ष के कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षों के घायलों को मेडिकल को भेजा। जहां डॉक्टर ने दो लोगो को जिला अस्पताल भेजा है। दोनो पक्षों की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव माधौपुर निवासी सोमपाल की गांव के बाहर हाइवे ओवरब्रिज के पास एक दुकान थी। जिसको उन्होंने 5 वर्ष पहले गांव के ही बाइक मैकेनिक राजाबाबू को किराए पर दे दी थी। करीब एक साल पहले दुकान को गांव के ही मुकेश राजपूत उनके भाई राजेश राजपूत को बेच दी। जिसके चलते मालिक के अधिकार से मुकेश राजपूत दुकान को किरायेदार राजाबाबू से खाली करने को कह रहे थे। लेकिन राजाबाबू पांच साल का एग्रीमेंट पूरे होने पर खाली करने की बात कह रहे थे। दो दिन पहले दुकान मालिक मुकेश राजपूत ने पहले बल का प्रयोग करके सामान बाहर निकालकर दुकान खाली करा दी। शनिवार को दुकान के बाहर पड़ा सामान हटाने को लेकर दोनो पक्षों मे मारपीट हो गई। इस प्रकरण मे लाठी डंडे ईंट पत्थर चलने से मुकेश राजपूत, राकेश और दूसरे पक्ष राजाबाबू की मां बहन घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनो पक्षों को थाना ले आई। घायलों को मेडिकल के लिए खिरका सीएचसी भेज दिया। जहां से हालत गंभीर होने के कारण मुकेश राजपूत को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मुकेश ने बताया कार तोड़ने और जेब से 20 हजार लूटने का आरोप लगाया है। फिलहाल दोनो पक्षों ने तहरीर दी है पुलिस जांच कर रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *