नवाबगंज, बरेली। दुकानो के विवाद को लेकर ग्रामीण के सगे भाई-भतीजों ने घर में घुसकर दुकानों का लिंटर तोड़ने का प्रयास किया। उसने विरोध किया तो उन्होंने लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर थाना नवाबगंज में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। थाना नवाबगंज क्षेत्र के टहा प्यारी नवादा गांव मे असगर अली अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके घर में ही स्थित दुकानों को लेकर उनका अपने भाई अकबर अली व साबिर अली निवासी रिछोला चौधरी गांव से विवाद चल रहा है। उनका आरोप है कि बुधवार की शाम अकबर अली व साबिर अली अपने बेटों रियाजुद्दीन, मोनिस व उस्मान अली उनके घर में घुस आए और दुकानों की छत पर चढ़कर लिंटर को तोड़ने लगे। उन्होंने विरोध किया तो उन्होंने उनकी लाठी डंडों से पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बचाने के लिए उनके बेटे जीशान व मोहम्मद इमरान आए तो उन्होंने उनकी भी पिटाई कर दी। उनके बेटे ने डायल 112 पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी तो वह सभी उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित असगर अली की ओर से पांच लोगों के खिलाफ थाना नवाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया है।।
बरेली से कपिल यादव