फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे नौकरी दिलाने का झांसा देकर कॉस्मेटिक दुकानदार ने अपनी बहन और मां के साथ से मिलकर कई युवतियों के अश्लील वीडियो बना लिए। उसने युवतियों को वीडियो वायरल करने की धमकी दी। परेशान युवतियों ने परिजनों से शिकायत की। आक्रोशित परिजन और आसपास के लोगों ने मिलकर आरोपी दुकानदार को पकड़ कर पीट दिया। पीड़ित युवत्तियों के परिजनों ने उसकी मां और बहन समेत छह लोगों के खिलाफ थाने मे तहरीर दी। लोगों ने दुकानदार का मोबाइल पुलिस को सौंप दिया। पुलिस को मोबाइल से कई अश्लील वीडियो मिले है। फरीदपुर के मोहल्ला महादेव निवासी एक व्यक्ति की भूरे खां गौटिया मार्केट मे कॉस्मेटिक की दुकान है। मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि दुकानदार लड़कियों को दुकान पर नौकरी देने का झांसा देकर अपने घर बुलाता था। जहां पर दुकानदार की मां और बहन युवतियों को बातों में फंसा कर अश्लील वीडियो बनाने के लिए राजी कर लेती थीं। इसी तरह आरोपी दुकानदार ने नौकरी देने के बहाने कई युवतियों के वीडियो बना लिए। वीडियो बनाने के बाद दुकानदार वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। परेशान युवतियों ने अपने परिवार वालों को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद बुधवार को मोहल्ले के तमाम लोग दुकानदार के घर पहुंचे। और उसकी पकड़कर पिटाई शुरू कर दी। मारपीट के दौरान दुकानदार किसी तरह से लोगों से छूटकर भाग निकला। लेकिन उसका मोबाइल लोगों के हाथ लग गया। इस मामले में इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि कस्बा इंचार्ज को जांच सौंपी गई है। जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। वही लड़कियों की शिकायत पर बस्ती के तमाम लोग कॉस्मेटिक कारोबारी के घर पहुंचे। उन्होंने उससे वीडियो डिलीट करने के लिए कहा लेकिन उसने इनकार कर दिया। दुकानदार ने कहा कि लड़कियों के अश्लील वीडियो यूट्यूब पर डालकर कमाई करेगा। इसलिए वह वीडियो डिलीट नही कर रहा है। इसी दौरान लोगों ने उसका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद दुकानदार ने लोगों को धमकी दी की अन्य मोबाइल मे भी उसने लड़कियों की वीडियो सेव कर रखी है।।
बरेली से कपिल यादव
