भोजीपुरा, बरेली। थाना क्षेत्र भोजीपुरा के एक गांव महिला क्षेत्र के गांव घंघोरा घंघोरी के जन सेवा केंद्र पर अपने पति के साथ आई। आधार कार्ड निकलवाने को लेकर दुकानदार ने महिला के साथ छेड़छाड़ व मारपीट की। महिला ने थाना भोजीपुरा में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर में दुकानदार पर आरोप लगाया है कि गुरुवार को वह अपने पति के साथ आधार कार्ड निकलवाने गांव घंघोरा घंघोरी के जन सेवा केंद्र पर गई। पीड़िता के पति फोन पर बात करते हुए दुकान से बाहर आ गए। उसी का फायदा उठाते हुए दुकानदार गुरबचन सिंह पुत्र फूल सिंह ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर दुकानदार ने मेरे पति के साथ भी मारपीट की। इतने में भी जब उसका मन नहीं भरा तो उसने मेरे पेट पर लात मार दी। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दुकानदार घर से लाठी निकालकर ग्राहक को पीटते हुए नजर आ रहा है। महिला के पति अनिल कुमार ने बताया कि मेरी पत्नी गर्भवती थी। जिसके पेट में अब तकलीफ हो रही है। गर्भवती महिला ने रविवार को केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार से भी शिकायत की है। केंद्रीय मंत्री ने तुरंत कार्रवाई के आदेश थाना भोजीपुरा को दिए है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पुलिस से मिलकर समझौते का दबाव बना रहे हैं।।
बरेली से कपिल यादव