लखीमपुर खीरी-जनपद में प्राईवेट स्कूलों में भ्रष्टाचार समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है अब इन सब ने मिलकर एक नया तरीका निकाल लिया है मामला प्रकाश में आने के बाद भी सरकारी अधिकारी अनजान बने हुए हैं वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक और जिम्मेदार विभागीय अधिकारी अनजान बने हुए हैं और बेबस अभिभावक परेशान बने हुए हैं।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए नित नये आदेश लागू कर रही हो लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त कुछ लोग शासन के आदेशों और नियमों की धज्जियां उडा रहे हैं उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबें चलाने का आदेश जारी किया हैं लेकिन कुछ स्कूल और दुकानदार मिलकर किताब के साथ गाईड लेना अनिवार्य कर दिया है जिससे अभिभावकों पर भारी बोझ बढ गया हैं नगर के गोला गोकरननाथ में सरस्वती विद्या निकेतन स्कूल व दुकानदारों ने मिलकर एक नया फण्डा बना लिया है और अब दोनों मिलकर एनसीईआरटी की किताबों के साथ गाइड लेना अनिवार्य कर दिया है।उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल गणित,विज्ञान की किताब का मूल्य 66 रूपये है और जबकि गाइड का मूल्य 240 रूपये है इन सब को मिलाकर कुल 306 रूपये अभिभावकों को देने पड रहे हैं।इसी प्रकार शहर में भी यह धन्धा जोरों पर फैला हुआ है और सरकारी अधिकारी यह सब देखकर भी अंजान बने हुए हैं दुकानदार और स्कूल संचालक मिलकर खुलेआम अभिभवकों को लूट रहे हैं और यह सभी विषयों पर नियम लागू है।।
अनुराग पटेल,लखीमपुर खीरी