बरेली। दिवाली और छठ पर घर जाने वालों की भारी भीड़ की वजह से रेलवे अलर्ट है। बरेली जंक्शन समेत आसपास के सभी प्रमुख स्टेशनों से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें पूरी तरह फुल हो चुकी हैं। कई ट्रेनों में वेटिंग टिकट 200 से पार पहुंच चुकी है। ऐसे में कोचों में अधिक भीड़ की स्थिति न बने, इसके लिए रेलवे प्रशासन ने सख्त निगरानी और काउंसिलिंग अभियान शुरू किया है। वरिष्ठ सीएमआई मोहम्मद इमरान के निर्देशन में चेकिंग स्टाफ प्लेटफार्म और कोचों में यात्रियों से संवाद कर उन्हें जागरूक कर रहा है कि बिना आरक्षित टिकट यात्रा न करें। यात्रियों को समझाया जा रहा है कि ओवरक्राउड से सुरक्षा और आराम दोनों प्रभावित होते हैं। वही स्टेशन पर घोषणाओं के माध्यम से लोगों को निर्धारित कोच और प्लेटफॉर्म से ट्रेन में चढ़ने की सलाह दी जा रही है। जीआरपी और आरपीएफ की टीमों ने भी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया है। प्लेटफार्म, टिकट काउंटर, वेटिंग हॉल और फुटओवर ब्रिज पर जवान लगातार गश्त कर रहे है। संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है और किसी भी असामाजिक गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। अतिरिक्त विशेष ट्रेनों के संचालन के साथ-साथ हेल्पडेस्क भी सक्रिय किए हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे भीड़भाड़ में संयम बनाए रखें और किसी समस्या या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत रेलवे हेल्पलाइन 182 पर दे।।
बरेली से कपिल यादव
