दीपावली से पहले रसोइयों को मिलेगा दो माह का मानदेय, अभी भी 5 माह का मानदेय बकाया

बरेली। रसोइयों का दो माह का लटका हुआ मानदेय जल्द ही रसोइयों को मिल जाएगा। जिलाधिकारी ने मानदेय दिए जाने की संस्तुति कर दी है। जिले के 2483 परिषदीय स्कूलों और राजकीय माध्यमिक और कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूलों में कार्यरत 6169 रसोइये दीपावली का त्योहार खुशहाली के साथ मनाएंगे। अप्रैल माह से मानदेय नही मिलने के कारण रसोइयों को परिवार का भरण पोषण के लिए तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन शनिवार को डीएम ने रसोइयों के मानदेय की फाइल पर संस्तुति कर दी है। आगामी सोमवार से मंगलवार के बीच सभी रसोइयों के खातों मे 5 हजार मानदेय पहुंच जाएगा। इसके बाद भी जून से अक्टूबर तक 5 महीने का मानदेय कब मिलेगा अधिकारियों को भी नही पता। हालांकि यहां से अब तक बकाया मानदेय की फाइल शासन को भेजी गई है। मानदेय भुगतान की प्रक्रिया शुरू होने पर रसोइयों ने विभागीय अधिकारियों का आभार जताते हुए बकाया भुगतान भी जल्द कराने की गुहार लगाई है। शिक्षकों का कहना है कि रसोइयों के पास आय का कोई अन्य स्त्रोत भी नही है। रोजाना उनसे मानदेय आने की जानकारी लेती हैं। रसोइयों के मानदेय को लेकर कई बार जिले के तमाम शिक्षक संगठनों ने भी अधिकारियों को पत्र सौंपा है। बीएसए संजय सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी से स्वीकृति मिल गई है। सोमवार या मंगलवार तक रसोइयों का मानदेय उनके खाते में भेज दिया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *