चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद से जहा आज दीपावली व धनतेरस पर्व को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल द्वारा मुगलसराय कस्बों में अतरिक्त पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त किया गया। पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा क्षेत्र के मुख्य चौराहों व भीड़भाड़ वाले क्षेत्र तथा मार्केट में लोगो को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया तथा संदिग्ध वाहन व संदिग्द व्यक्तियो की सघन चैकिंग कराई गई। साथ ही नगर के लोगो को आपसी प्रेम, सौहार्द, भाईचारे व शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गयी व्यापारियों को अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिये कहा गया तथा दुकानो के बाहर सडक मार्ग मे अवैध रूप से खडे वाहनो को हटवाया गया अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया।
रंधा सिंह चन्दौली