दीपावली व छठ पूजा के मद्देनजर आदर्श रेलवे स्टेशन पर चलाया गया सघन चैकिंग अभियान

आजमगढ़- दीपावली व छठ पूजा की खुशियों में असामाजिक तत्वों की खलल रोकने के लिए शनिवार को आदर्श रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिग अभियान चलाया गया। स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों व प्लेटफार्मो के यात्रियों पर सुरक्षाकर्मियों की नजर रही। सर्कुलेटिग एरिया में पूरे दिन जीआरपी, आरपीएफ के जवान अलर्ट मोड में नजर आए। शुक्रवार की रात करीब 11 बजे से 12.30 बजे तक आरपीएफ प्रभारी राशिद बेग मिर्जा, जीआरपी प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने जवानों के साथ यात्रियों की चेकिग की। संदिग्ध वस्तु, व्यक्तियों पर सुरक्षाकर्मियों की नजर रही। जीआरपी व आरपीएफ ने संयुक्त रूप से अपनी टीम के साथ मुख्य यात्री हाल, प्लेटफार्म, पार्सल व बुकिग कार्यालय समेत भीड़भाड़ वाले स्थानों को चेक किया। यात्री सहमे लेकिन जब उन्हें त्योहार के दृष्टिगत सतर्कता बरते जाने की जानकारी हुई तो राहत की सांस ली। आरपीएफ व जीआरपी प्रभारियों ने बताया कि रात में उत्सर्ग व दिन में गोदान, कैफियात, साबरमती, सरयू-जमुना एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में भी चेकिग की गई। दीपावली व छठ आदि त्योहारों के मद्देनजर 24 घंटे रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की चेकिग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान अमित कुमार, शशिभूषण, रामवृक्ष, हरिराम, कप्तान सिंह, शकील अहमद, विनय दुबे सहित जीआरपी के जवान भी मौजूद रहे।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *