बरेली। धनतेरस व दीपावली पर शहर मे शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। गुरुवार को एडीजी जोन रमित शर्मा खुद सड़कों पर उतरे और पुलिस अधिकारियों व जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस और पीएसी के सैकड़ों जवानों के साथ यह फ्लैग मार्च मुख्य बाजारों, संवेदनशील इलाकों और भीड़भाड़ वाले रास्तों से होकर गुजरा। अधिकारियों ने दुकानदारों और लोगों से बातचीत कर त्योहार को शांति और सौहार्द के माहौल मे मनाने की अपील की। उन्होंने साफ कहा कि किसी भी तरह की अफवाह या शरारत करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। एडीजी ने बताया कि दीपावली के दौरान बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। हर थाने को अपने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि शहर की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है। पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए भी विशेष इंतजाम किए है। अधिकारियों का कहना है कि लोगों के सहयोग से शहर में त्योहार शांति और सुरक्षित माहौल मे मनाया जाएगा। इस मौके पर एडीजी रमित शर्मा, एसएसपी अनुराग आर्य, सीओ प्रथम आशुतोष शिवम, सीओ सिटी मानुष पारीक और कोतवाली प्रभारी अमित पांडे मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव