वाराणसी- जनपद वाराणसी में आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 351 महिला रिक्रूट आरक्षियों का आधारभूत प्रशिक्षण पूर्ण होने पर आज भव्य दीक्षान्त परेड समारोह का आयोजन पुलिस लाइन्स वाराणसी में किया गया। परेड का नेतृत्व प्रथम कमाण्डर के रुप में सौनी सिंह, द्वितीय कमाण्डर प्रगति राठौर एवं तृतीय कमाण्डर अर्चना शुक्ला के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि श्री बृज भूषण, अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी द्वारा परेड का निरीक्षण कर परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान इन्डोर एवं आउटडोर की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त 20 महिला रिक्रूट आरक्षियों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि के द्वारा प्रदान किया गया। महिला रिक्रूट आरक्षी महिमा सिंह को पूरे प्रशिक्षण के दौरान सभी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के फलस्वरुप “सर्वांग सर्वोत्तम कैडेट” घोषित किया गया, जिसे मुख्य अतिथि के द्वारा विशेष पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। महिला रिक्रूट आरक्षियों को प्रशिक्षत करने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले उप निरीक्षक अध्यापक श्री उदयभान, मुख्य आरक्षी प्रशिक्षक श्री रमाकान्त प्रजापति एवं श्री निकेश पाण्डेय को भी शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी के द्वारा अपने सम्बोधन में सभी महिला रिक्रूट आरक्षियों को भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा एवं सच्ची राष्ट्रभक्ति एवं विधि के अनुसार जनता में सम्य, शिष्ट सौम्य व्यवहार करते हुए अपने कर्तव्यों के निर्वहन हेतु अवगत कराया गया।
इस अवसर पर श्री प्रभाकर चौधरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी, श्री उमेश चन्द्र शर्मा, जिला जज, डा0 बी0बी0 सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी वाराणसी, श्री कौशलेश राय कमाण्डेन्ट एनडीआरएफ, श्री दिनेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर, श्री मार्तण्ड प्रकाश सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्री श्रवण कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री ज्ञानेन्द्रनाथ प्रसाद पुलिस अधीक्षक अपराध, मो0 मुश्ताक सीओ कैण्ट, श्री संदीप कुमार राय प्रतिसार निरीक्षक प्रथम श्री अनुपम सिंह प्रतिसार निरीक्षक द्वितीय, एवं श्री आशीष कुमार भदौरिया प्रभारी निरीक्षक आरटीसी वाराणसी सहित जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं काफी संख्या में पुलिस अधिकारी,कर्मचारी सहित महिला रिक्रूट आरक्षियों के परिजन उपस्थित रहे।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय