बरेली। सोबतीस पब्लिक स्कूल मे दीक्षांत समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोन्नत डीआईजी व एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया, गेस्ट ऑफ ऑनर सीमा सोबती व विद्यालय की प्रधानाचार्या गुंजन साहनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम मे कक्षा एक से चार के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत, गर्ल एम्पावरमेंट गीतों पर लोगो का मन मोह लिया। किंडरगार्टन यूकेजी, कक्षा पांच एवं कक्षा आठ के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और डिग्री से नवाजा गया। विद्यालय के प्रांगण को गुलाब के फूलों, ब्लैक व गोल्डन गुब्बारों एवं मनमोहक सेल्फी पाइंट से सजाया गया। पेरेंट्स के लिए सुंदर फीडबैक बोर्ड तैयार किया गया। यूकेजी किंडरगार्टन का रजिस्टर प्राइमरी से एक्सचेंज किया गया। कक्षा पांच प्राइमरी का रजिस्टर मिडिल स्कूल के लिए एक्सचेंज किया गया। कक्षा आठ मिडिल स्कूल का रजिस्टर सीनियर से एक्सचेंज करते हुए भावी अध्यापकों को कार्य-भार सौंपा गया। अभिभावक डॉ राम शंकर सक्सेना ने कार्यक्रम की सराहना की। विद्यालय द्वारा सिखाए गए मॉर्लस् एवं शिक्षण नीतियों की तहे दिल से प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत मे गुंजन साहनी ने विद्यार्थियों को प्रगति के मार्ग पर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।।
बरेली से कपिल यादव