दीक्षांत समारोह : आईवीआरआई के 576 विद्यार्थियों को मिली उपाधि, खिले मेधावियों के चेहरे

बरेली। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान इज्जतनगर के 11वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 2021 से 2024 के बीच के स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी के कुल 576 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की। इसके साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों के मेधावी छात्रओं को मेडल भी प्रदान किए। द्रौपदी मुर्मू के हाथों मेडल पाकर आईवीआर आई के मेधावी खुशी से फूले नही समा रहे थे। इससे पहले करीब 35 साल पहले 1990 मे तत्कालीन राष्ट्रपति रामास्वामी वेंकटरमण ने आईवीआरआई के मेधावियों को मेडल दिए थे। दीक्षांत समारोह में 41 विद्यार्थियों को बीवीएससी एंड एएच, 328 को एमवीएससी और 207 को पीएचडी की उपाधियों दी गई। मेधावी विद्यार्थियो को गोल्ड, सिल्वर एवं चांन मेडल से सम्मानित किया गया। पीएचडी वर्ग में डॉ. राजकुमार पटेल (2021-22), डॉ. मेषा शर्मा (2022-23) और डॉ. अमिता बानू एस (2023-24) को गोल्ड मेडल मिला। सिल्वर मेडल डॉ. प्रिया, डॉ. शारून खान और डॉ. मंजूषा के एम को जबकि ब्रॉन्ज मेडल डॉ. पैसी मैरी इस्साक, डॉ. प्रवास रंजन साहू और डॉ. के. नारायण राठौड़ को प्रदान किया गया। इसके साथ ही एमवीएससी वर्ग में डॉ. नवजोत सिंह ठाकुर, डॉ. सेलस सीएस और डॉ. खुशबू चौधरी को गोल्ड, डॉ. श्री लक्ष्मी पी, डॉ. कनिक घिल्डियाल और डॉ. रोशनी चंद्र को सिल्वर तथा डॉ. सिद्धार्थ चौधरी, डॉ. एलिजावेथ ग्लैनेट ड्यूरोम और डॉ. हरिदीप वर्मा को बॉन्ज मेडल से नवाजा गया। बीवीएससी एण्ड एएच के लिए वॉ, तान्या चौधरी, डॉ. अतुल प्रताप सिंह को गोल्ड और डॉ. रेनू मोटवानी व डॉ. पुष्पा कुमावत को ब्रॉन्ज मेडल मिला। उत्कृष्ट महिला छात्र पुरस्कार पीएचडी वर्ग में डॉ. निवेदिता नायक, डॉ. मेधा शर्मा और डॉ. अमृता वानू को दिया गया। एमवीएससी वर्ग में डॉ. श्रीलक्ष्मी पी, डॉ. अंजना पी और डॉ. रोशनी चंद्र ने यह सम्मान प्राप्त किया, जबकि स्नातक स्तर पर डॉ. रेनू मोटवानी और डॉ. वर्षा गंगवार को यह पुरस्कार दिया गया। वर्ष 2022-24 का उत्कृष्ट महिला वैज्ञानिक पुरस्कार डॉ. सोनल, डॉ. हिमानी धान्जे, डॉ. सोनालिका महाजन, डॉ. अंजु काला, डॉ. रिंकु शमां और डॉ. गीता चौहान को प्रदान किया गया। दीक्षांत समारोह में विभिन्न शैक्षणिक एवं शोध उपलब्धियों के लिए कई प्रतिष्ठित अवार्ड भी वितरित किए गए। डॉ. चितांमणी सिंह अवार्ड डॉ. अरुण प्रिसे मिल्टन, डॉ. रंजीता एच. बी. और डॉ. शारून खान को मिला। डॉ. डी. आर. उप्पल अवार्ड वर्ष 2021-22 के लिए डॉ. मुकेश भट्ट और 2022-23 के लिए डॉ. सोनू एस. नायर को प्रदान किया गया। डॉ. एस.एस. प्रभु अवार्ड डॉ. स्नेह स्मिता पांडा और डॉ. वाणी ए को, डॉ. भगवत पांडा अवार्ड डॉ. निवेदिता नायक, डॉ. मोनिका एम और डॉ. जगधने विनय मोहन को प्रदान किया गया। पशु जैव प्रौद्योगिकी में उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ. सुहास एच.जी., डॉ. संजु कुंजुमोन और डॉ. रुद्रेश्वरन एम को डॉ. जी. बुच्चैया अवार्ड, पशु पोषण के क्षेत्र में डॉ. लोकेश ई.. डॉ. प्रमोद चौधरी और डॉ. काशी सौजन्या लक्ष्मी आर को डॉ. एस. के. तालपात्रा अवार्ड तथा डॉ. तीर्थेस एम., डॉ. अलोशा शर्मा और डॉ. कनिगा जी को डॉ. यू.आर. मेहरा अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के महानिदेशक व सचिव डेयर डॉ. मांगीलाल जाट और प्रो. डॉ. प्रदीप कुमार जोशी, चांसलर, सीएयू इम्फाल एवं प्रग्योतिषपुर विश्वविद्यालय को मानद उपाधियां प्रदान की गई। कार्यक्रम में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह, वनमंत्री डॉ अरुण कुमार, राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, सांसद छत्रपाल गंगवार, भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, भाजपा बरेली जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा, आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मेयर डॉ. उमेश गौतम, विधायक संजीव अग्रवाल, विधायक डा. डीसी वर्मा, विधायक डा. राघवेंद्र शर्मा, विधायक डॉ. एमपी आर्य, विधायक प्रो. श्याम बिहारी लाल, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, भाजपा नेता अनिल सक्सेना, रविन्द्र कुमार राठौर, पवन शर्मा, बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल, यूनिवर्सिटी कुलपति डा. लता अग्रवाल, सीएआरआई निदेशक डॉ. एके तिवारी, उद्यमी घनश्याम खंडेलवाल, रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केपी सिंह, एसके सिंह, उन्मुक्त संभवशील, डॉ विनोद पागरानी, पूरन सिंह लोधी आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *