दिसंबर तक शाही-फतेहगंज पश्चिमी सड़क बन कर हो जाएगी तैयार

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- शाही से फतेहगंज पश्चिमी तक सड़क बीते डेढ़ दशक से जर्जर एवं बदहाल अवस्था में है। इस बीच कई सरकारें आई एवं गई किंतु सड़क अपनी दुर्दशा पर आंसू ही बहाती रही है । विगत लगभग डेढ़ साल से राज्य में आई भाजपा सरकार में मीरगंज से विधायक डॉ0डी0सी0 वर्मा की पुरजोर पैरवी के बल पर अब शीघ्र ही इस सड़क पर आप फर्राटा भर सकेंगे। इस सड़क पर शाही की तरफ से काम शुरू हो गया है और दिसम्बर 2018 तक सड़क बनकर पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगी। काम की गुणवत्ता जांचने हेतु आज माननीय विधायक डॉ0डी0सी0 वर्मा अपने प्रतिनिधि संजय चौहान के साथ मौके पर पहुँचे तथा अति शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश साइट पर मौजूद जे0ई0 देवकुमार व जे0ई0 राजेश कुमार को दिए। रहागीरों की समस्या को देखते हुए सड़क पर उड़ाने बाली मिट्टी को दबाने को पानी छिड़काव को भी कहा और साथ ही अगरास व कुरतरा के बीच में मन्दिर के पास पुलिया को पूर्ण मजबूती से मानकानुसार बनाने के निर्देश भी दिए। सुनील शर्मा,गौरव मिश्रा,नेतराम वर्मा एवं वेदपाल सिंह आदि साथ में रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *