बरेली। दिशा इंटर कॉलेज, मुड़िया अहमदनगर मे शुक्रवार को नवनिर्मित तीन प्रयोगशाला कक्षों का उद्घाटन मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने किया। यह विद्यालय विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए समर्पित है और हाल ही में एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा अपनाया गया है। विश्वविद्यालय इस विद्यालय को केजी से पीजी स्तर तक विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस शुभ अवसर पर एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति एवं दिशा समिति बरेली के अध्यक्ष प्रोफेसर केपी सिंह, उपाध्यक्ष पुष्पलता गुप्ता, कुलसचिव संजीव कुमार सिंह, सचिव डॉ. अमित सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ. संजय गर्ग, दिशा समिति बरेली की सदस्य डॉ. रजनी अग्रवाल, एसपी सिटी मानुष पारिक, विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकगण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर सौम्या अग्रवाल ने कहा कि दिशा स्कूल विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए शिक्षा और समावेशन का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। नई प्रयोगशालाओं के निर्माण से छात्रों को वैज्ञानिक और तकनीकी शिक्षा में बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय और दिशा समिति के प्रयासों की सराहना की। प्रोफेसर केपी सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय दिशा स्कूल को एक उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि भविष्य में विद्यालय को और अधिक आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा ताकि यहां के छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा मिल सके। नई प्रयोगशालाओं में विज्ञान, गणित और कंप्यूटर से संबंधित उन्नत उपकरण स्थापित किए गए है जो छात्रों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देंगे। इस कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।।
बरेली से कपिल यादव