दिशाविहीन राजनीति,नीतिविहीन पार्टी और चरित्रहीन नेताओं से किसी राज्य व राष्ट्र का निर्माण संभव नही : पटेल

बिहार: (पटना) भारतीय मोमिन फ्रंट महिला मोर्चा की ओर से चलो घर की ओर कार्यक्रम के तहत वार्ड नंबर 24 जूजरा पटना में एक संगोष्ठी का आयोजन महिलाओं पर बढ़ते हिंसा के विषय पर किया गया ! जिसकी अध्यक्षता वार्ड नंबर 24 की सक्रिय सदस्य मंजू देवी ने की ! उक्त अवसर पर राकेश कुमार पटेल राष्ट्रीय कार्यालय सचिव भारतीय मोमिन फ्रंट ने कहा कि दिशाविहीन राजनीति नीति विहीन पार्टी और चरित्रहीन नेताओं से किसी राज्य एवं राष्ट्र का निर्माण संभव नहीं है , इसलिए भारतीय मोमिन फ्रंट व्यवस्था में आमूल परिवर्तन एवं जनसंख्या के अनुपात से हर क्षेत्र में गरीबों की भागीदारी की लड़ाई 1996 से लड़ रही है , वही इस बार 2019 पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से डॉ महबूब आलम अंसारी राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय मोमिन फ्रंट पार्टी को चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया है ! जिन्हें भारी मतों से जीत दिलाने के लिए हम सभी को मिलकर एक अभियान चलाना होगा ! यह अभियान गरीबों की आवाज के रूप में होगा मजलूमों की आवाज में होगा और भारतीय मोमिन फ्रंट लगभग 20 वर्षों से बिहार की राजधानी पटना में गरीबों की बुनियादी समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर महबूब आलम अंसारी के नेतृत्व में जो जन – जन के नेता गरीबों की आवाज है लड़ते आये है और इन्हें संसद में भेजकर देश में व्याप्त भ्रष्टाचार महिलाओं पर अत्याचार लड़कियों का शोषण के खिलाफ संसद में भेजकर डॉ महबूब आलम अंसारी की ताकत को मजबूत बनाना होगा ! जहां राज्य में एक तरफ महिलाओं की असुरक्षा बढ़ी है वही देश में लड़कियों महिलाओं और बेटियों के ऊपर शासन प्रशासन द्वारा लगातार घटनाएं घट रही है सरकार कान में रुई डालकर बैठी है ! इसलिए सरकार को बदलना होगा , सरकार की परिवर्तन की घड़ी आचूकी है जब तक हम भाजपा और कांग्रेस को राजद और जदयू को बिहार और देश से समाप्त नही करेंगे तब तक गरीब का विकास संभव नहीं होगा।।जहां देश की राजनीति धर्म के नाम पर जाति के नाम पर समुदाय के नाम पर आपस में लड़ाने का कार्य कर रही है। देश को कई भागों में बांटने की योजना हो रहा है इसलिए अभी समय की मांग है अमन , शांति और भाईचारा कायम करें तभी देश और समाज को मजबूत किया जा सकता है। इस गोष्ठी में किरण सिन्हा सचिव महिला मोर्चा बिहार, आशा देवी अध्यक्ष पटना सदर अनुमंडल पटना , अब्दुल नासर अध्यक्ष फुलवारी प्रखंड,शीला देवी, मंजू देवी, रेखा देवी, सरस्वती देवी , हेमंत देवी, चम्पा देवी,शिला देवी, चंदेश्वरी देवी, पार्वती देवी, कोमल देवी, कमला देवी, उषा देवी, मोहम्मद नईम अंसारी आदि भारी संख्या में फ्रंट के महिला और पुरूष कार्यकर्ता गोष्टी में भाग लेकर अपने भावी प्रत्याशी जन-जन की आवाज डॉ0 महबूब आलम अंसारी को 2019 लोकसभा चुनाव में विजय कराने का संकल्प लिया।

-नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *