दिव्यांग महिला एथलीट रिदम शर्मा का किया सम्मान, मेडल व स्मृति चिह्न किया भेंट

बरेली। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के शिविर कार्यालय बिहारीपुर खत्रियान पर दिव्यांग महिला एथलीट रिदम शर्मा को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रदेव त्रिवेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष लवलेश पाठक, महामंत्री मुकेश शर्मा और मंडल महामंत्री विशाल शर्मा के साथ रिदम शर्मा को मोतियों की माला पहनाकर, उत्तरीय उढ़ाकर, स्मृति चिह्न भेंटकर और मेडल पहनाकर सम्मानित किया। रिदम शर्मा के पिता अनुकाम शर्मा एवं मां पूनम शर्मा ने अपनी बेटी के सम्मान पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा का आभार व्यक्त किया और कहा कि रिदम उनकी दिव्यांग बेटी नहीं, बल्कि सामान्य लाड़ली बेटी है, जिस पर उन्हें पूरा गर्व है। पूर्व भाजपा जिलाघ्यक्ष राजकुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री से आर्थिक मदद दिलवाने और ओलिंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व सुनिॆश्चित कराने की आश्वासन दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रदेव त्रिवेदी ने भी रिदम शर्मा को भारत को गौरवान्वित कराने वाली छात्रा बताया और परिवार को भरपूर सहयोग का भरोसा दिलाया। संचालन मंडल महामंत्री विशाल शर्मा ने किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *