दिव्यांग दिलीप हत्याकांड में 25 हजार इनामी अभियुक्त जय प्रकाश मिश्रा व 20 हजार रुपये की इनामिया अभियुक्ता उषा देवी गिरफ्तार

वाराणसी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर आज वाराणसी पुलिस द्वारा चलाये जा अभियान में कैण्ट पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान दिव्यांग दिलीप हत्याकांड में शामिल 25 हजार रुपये का इनामिया अभियुक्त जय प्रकाश मिश्रा उर्फ मोनू पुत्र नन्द लाल मिश्रा पता-हाशिमपुर रमदत्तपुर थाना कैण्ट जनपद वाराणसी व 20हजार रुपये कि इनामियां अभियुक्ता उषा देवी पत्नी नन्द लाल मिश्रा पता- हाशिमपुर रमदत्तपुर थाना कैण्ट जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक मोटर साईकिल व एक मोबाइल बरामद कर अग्रिम कार्यवाही की गयी ।
पूछताछ करने पर अभियुक्त जय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि मै शातिर अपराधी झुन्ना पंडित का सगा बड़ा भाई हुँ। मै व मेरी मां उषा देवी अपने घर हाशिमपुर रमदत्तपुर में रहकर झुन्ना पंडित के साथियो की देखरेख व उनकी देखभाल करती हुँ तथा उनके द्वारा लूट व फिरौती से मांगी गयी रकमो को अपने पास रखती हुँ ताकि लोगो को कोई शक न हो।28 अगस्त को मेरा भाई झुन्ना पंडित , रवि पटेल, संजय पटेल, टुनटुन, रमेश पटेल मेरे ही घर हाशिमपुर में रात्रि 08 बजे के लगभग राजेश पटेल पूर्व प्रधान सथवां अपहरण तथा रंगदारी तथा लूट की योजना बनी थी । जिसमें मेरा पुरा परिवार सम्मलित था तथा इस घटना के पुरे प्रकरण को मै मेरी मां तथा मेरे पिताजी व मेरा भाई सभी लोग जानते थे तथा घटना के बाद हमलोग हट बढ गये थे एवं 03 अगस्त को प्रदीप कुमार पटेल निवासी मढवा के पान के दुकान के पास जिसमें प्रदीप का बडा भाई दिव्यांग दिलीप पटेल जो दुकान पर बैठा था कि झुन्ना पंडित, रवि पटेल, रमेश पटेल,अंजीत गुप्ता, टुनटुन पटेल ,दीपक उर्फ मान्या, शैलेष पटेल व संजय पटेल व अन्य लोगो ने मिलकर दिव्यांग दिलीप को गोली मारकर हत्या कर दी थी क्योंकि मेरा भाई झुन्ना पंडित तथा उपरोक्त लोग रंगदारी का पैसा मांग रहे थे। घटना के दिन ही सभी लोग मेरे निवास स्थान हाशिमपुर रमदत्तपुर थाना कैण्ट वाराणसी पर ही घटित घटना की प्लानिंग बनी थी। उस प्लानिंग में मेरी मां उषा देवी , नन्दलाल मिश्रा और मै भी मौजूद था तथा कुछ अन्य लोग भी थे। आज हमलोग गुपचुप तरीके से अपने वकील साहब से मिलने के लिये जा रहे थे कि आपलोगो द्वारा हमलोगो को पकड़ लिया गया ।
वही अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कैण्ट अश्विनी कुमार चतुर्वेदी, उ0नि0 श्री अशोक कुमार चौकी प्रभारी नदेसर, उ0नि0 श्री राहुल रंजन चौकी प्रभारी लालपुर, हे0का0 धर्मदेव चौहान क्राइम टीम, का0 रामानन्द यादव क्राइम, म0का0 कुसुमलता यादव थाना कैण्ट शामिल है।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *