दिव्यांग इंजीनियर को गरीबरथ एक्सप्रेस ट्रेन से उतारा, टीटी की अभद्रता का वीडियो वायरल

बरेली। मंगलवार को गरीबरथ एक्सप्रेस मे लखनऊ से दिल्ली जा रहे दिव्यांग सॉफ्टवेयर इंजीनियर आकाश निगम को टीटी ने अभद्रता कर बरेली जंक्शन पर उतार दिया। कहने के बाद भी टिकट न बनाकर उस पर 1100 रुपये का जुर्माना डाल दिया। टीटी की इस अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दिल्ली के उत्तमनगर के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर आकाश निगम ने बताया कि वह नोएडा की एक कंपनी में जॉब करते है। उनकी पत्नी का ऑपरेशन था इसलिए लखनऊ आए थे। मंगलवार को वापसी के लिए गरीब रथ एक्सप्रेस मे ऑनलाइन टिकट लिया था। वेटिंग टिकट कंफर्म नही हुई। मंगलवार को ही ऑफिस ज्वाइन करना था इसलिए वह ट्रेन मे चढ़ गए। बरेली आने से पहले लखनऊ के टीटी भावेश शर्मा ने उनका टिकट मांगा। उन्होंने टिकट बनाने को कहा तो मना कर दिया गया। कहा 1800 रुपए जुर्माना पड़ेगा और ट्रेन से भी उतरना होगा। इसी बात पर कहासुनी होने लगी। किसी ने दिव्यांग से टीटी भावेश की अभद्रता का वीडियो बना लिया। उसे वायरल कर दिया। टीटी ने कंट्रोल को सूचना देकर आरपीएफ को बुलाकर आकाश निगम को उतरवा दिया। जब आरपीएफ ने इंजीनियर को दिव्यांग देखा तो वह सीआइटी आफिस पहुंचाकर चले गए। इधर भावेश का कहना है कि ऑनलाइन वेटिंग टिकट ट्रेन मे मान्य नही होती। विजिलेंस टीम चेक करती तो कार्रवाई मुझ पर होती। इसलिए जुर्माना डाला गया। अभद्रता की बात गलत है। वही इंस्पेक्टर अभिषेक बिजारणिया ने बताया कि यात्री को जमानत दे दी गई है। कोर्ट मे जुर्माना देना होगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *