बहेड़ी, फरीदपुर, बरेली। दीपावली के जश्न के बीच फरीदपुर और बहेड़ी मे आग की वजह से भारी नुकसान हुआ। फरीदपुर मे एक सनमाइका फैक्ट्री मे आग से दहशत फैल गई। तो दूसरी तरफ बहेड़ी मे इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान मे आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। बहेड़ी के इलेक्ट्रॉनिक दुकान मे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन सब कुछ जलकर राख हो गया। सूचना के बाद पहुंची दमकल गाड़ी ने कुछ देर मे आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक दुकान के अंदर रखा लाखों रुपये कीमत का इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गया। मोहल्ला लोधीपुर मे अंबिका भारद्वाज की इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान है। जिसमें नए एलईडी टीवी, पंखे, म्यूजिक सिस्टम और स्पीकर आदि सामान रखा था। दिवाली के दिन अचानक इस दुकान में आग की लपटे निकलने लगी। आग की लपटे निकलने पर आसपास के लोगों ने बाल्टियों से पानी फेंक कर आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग पर काबू पर नहीं पाया जा सका। सूचना के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद कुछ देर में दमकल की टीम ने आग पर काबू पा। आग लगने का कारण पता नही चल सका। बही दूसरी तरफ फरीदपुर औद्योगिक क्षेत्र मे सनमाइका फैक्ट्री मे संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। यहां आग बुझाने में फायर बिग्रेड को चार घंटे लग गये। यहां जब आग लगी तब कर्मचारी दिवाली की छुट्टी पर गये थे। इसलिए कोई मजदूर नही था। फैक्ट्री मे केवल गार्ड व कुछ आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग ही रह गये थे। इस बीच देर रात लगभग एक बजे फैक्ट्री में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग फैल गई और फैक्ट्री मे तैयार रखी सनमाइका शीट उसकी चपेट मे आ गयी। मौके पर भारी सामान को उठाने वाला एक हाइड्रा भी जलकर राख हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि छत पर लगाया गया एयर सिस्टम भी दूर जाकर गिरा। कर्मचारी ने आग लगने की घटना की जानकारी फैक्ट्री मालिक रोशन अग्रवाल को रात लगभग 2 बजे दी। सूचना पाते ही अग्निशमन विभाग की टीम गाड़ी लेकर मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास किए। फैक्ट्री में पानी नहीं मिला तो बराबर की फैक्ट्री से पानी लिया गया और कई घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने आग पर सुबह पांच बजे काबू पाया। फैक्ट्री मालिक रोशन अग्रवाल ने बताया कि संभवतः शार्ट सर्किट होने से आग लगी है बाकी वास्तविक कारणों का पता विशेषज्ञ लगा रहे हैं। नुकसान का वास्तविक आकलन अभी नही हो सका है।।
बरेली से कपिल यादव
