बरेली। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एएचएम ग्रुप की ओर से दीवाली के अवसर पर कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिनमें मेहंदी, दिया डेकोरेशन और रंगोली में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की। प्रबन्धक अनीस अंसारी ने बच्चों को दीपों के पर्व दीपावली की महत्वता पर विस्तार से बताया। वाइस प्रिंसिपल जैनब फातिमा, कार्यालय अधीक्षक मुस्तकीम, रामबाबू और सुमंत सागर ने प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वाइस प्रिंसिपल जैनब फातिमा ने विद्यार्थियों के समक्ष पुरातात्विक परम्परा मिट्टी के दीये को लेकर अपने सुझाव प्रस्तुत किये। इस अवसर पर उषा पांडेय, अनुराधा, भावना धौंडियाल, माहिरा फारुख, रिचा अरोरा, शीतल, सवा आफरीन, रिची, रंजीत सागर, उवैस रजा अंसारी, नसीम खान, आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।।
बरेली से कपिल यादव