दिवाली उत्सव में उद्यमियों ने मचाया धमाल, हुई प्रतियोगिताएं

बरेली। बरेली क्लब के गार्डन से देर शाम से ही सतरंगी रोशनी की चमक चारों ओर बिखरी नजर आ रही थी, मौका था सेंट्रल यूपी चैम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के दिवाली उत्सव का। जिसमें उद्यमियों ने परिवार के साथ भाग लिया और जमकर धमाल मचाया। रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। चैंबर के अध्यक्ष राजीव सिंघल, सचिव अल्पित अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से प्रेम व सौहार्द बढ़ता है। राजीव सिंघल ने सदस्यों से मानव सेवा के लिए रक्तदान करने की अपील की। अल्पित अग्रवाल व डॉ. अभिनव अग्रवाल ने जीएसटी की दरें कम होने पर सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके इस कदम से उद्योग एवं व्यापार में अप्रत्याशित तेजी आई है। मुख्य अतिथि कैट विधायक संजीव अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि मेयर डॉ. उमेश गौतम रहे। कार्यक्रम निर्देशक पुनीत सक्सेना व राहुल अग्रवाल रहे। अंत में सभी सदस्यों के परिवारों ने पटाखा शो में की गई धमाकेदार आतिशबाजी का भरपूर आनंद लिया। समारोह में पूर्व अध्यक्ष किशोर कटरू, अजय शुक्ला, बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल, डॉ. विनोद पागरानी, डॉ. अतुल अग्रवाल, पीयूष कुमार अग्रवाल, महेन्द्र अग्रवाल, रवि अग्रवाल, सुनीत मूना, तजेंद्र सिंह, सीए नितिश टंडन, सीए मोहित टंडन, डॉ. रूचिन अग्रवाल, डॉ. सचिन अग्रवाल, शरद अग्रवाल, राजेश गुप्ता, अरुण वाधवानी, राज गोयल, रवि खंडेलवाल, डॉ. राजीव गोयल, राजीव जैन, राजेश कुमार अग्रवाल, अशोक कुमार अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, चिराग अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, डॉ. शेखर सक्सेना, क्षितिज अग्रवाल, मुनीष मित्तल, पवन कुमार मित्तल, प्रशांत गोयल, राजीव बूबना, राहुल अग्रवाल, शैलभअग्रवाल, शेखर अग्रवाल, संदीप टंडन आदि मौजूद रहे। वही दिवाली उत्सव में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन हुआ। जिसमें चैंबर ऑक कामर्स की लेडीज विंग की अहम भूमिका रही। विंग की चेयरपर्सन अमिता अग्रवाल ने कहा कि रोशनी का यह त्योहार सभी के जीवन में समृद्धिव खुशहाली लेकर आए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *