बरेली। जिले के विकास क्षेत्र क्यारा के प्राथमिक विद्यालय मंझा मे कार्यरत शिक्षामित्र अनिल कुमार सिंह की पंचायत चुनाव कराने के बाद संक्रमित हो जाने के कारण गत 24 अप्रैल को मौत हो गयी थी। शिक्षामित्रों ने परिवार की मदद करने के लिए आपस में धनराशि एकत्र की व गुरुवार को मृतक की पत्नी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी सहित शिक्षक, शिक्षामित्रों ने एक लाख इक्यावन हजार का सहयोग किया। उनकी मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था और उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही थी। इस पर ब्लॉक के प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल ने परिवार की मदद करने के लिए बीड़ा उठाया और ब्लॉक के शिक्षक व शिक्षामित्र के आपसी सहयोग से एक लाख इक्यावन हजार रुपए एकत्रित किए। शिक्षक व शिक्षामित्र ने आपस मे एक लाख रुपये की धनराशि एकत्र कर दुखी परिवार को सहयोग कर जिले में एक मिसाल कायम की है। गुरुवार को बीएसए विनय कुमार, बीईओ राजीव श्रीवास्तव, जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र पटेल, ग्राम प्रधान बारीनगला शिव कुमार पटेल, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल व शिक्षक प्रवेश पटेल ने संयुक्त रुप से दिवंगत शिक्षा मित्र के घर जाकर उनकी पत्नी पूजा सिंह को सहयोग राशि सौंपी। दिवंगत शिक्षामित्र के परिवार को जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मानवेंद्र यादव, रेखा गुप्ता, सुशील कुमार, राकेश कुमार मिश्रा, शिक्षामित्र दुष्यंत चौहान, सूरज मौर्य, अचल सक्सेना, नरेंद्र सिंह तोमर, कप्तान सिंह, रविंद्र कुमार, रवीन रस्तोगी, रजी हसन आदि ने सांत्वना दी और हमेशा परिवार के साथ खड़ा रहने का आश्वासन दिया।।
बरेली से कपिल यादव