बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। दिल्ली की तरफ से आ रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को उत्तर प्रदेश के बरेली में रोकने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। इसी क्रम में थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के टोल प्लाजा पर दिल्ली से बरेली आने वाली बसों रोककर बरेली उतरने वाले यात्रियों की जांच टोल प्लाजा पर शुक्रवार से शुरू हो गई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ रंजन गौतम ने बताया कि दिल्ली में संक्रमण फिर शुरू हो गया है। सैकड़ों की तादात में लोगों का दिल्ली का आवागमन होता हैं। ऐसे में बरेली के भी संक्रमण से अछूता नहीं रहने की आशंका है। बरेली में संक्रमण न फैले इसके लिए दिल्ली से आने वाले लोगों की जांच टोल प्लाजा पर शुरू कर दी गई है। सीएचसी प्रभारी डॉ संचित शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को टोल प्लाजा पर 292 लोगों की जांच की गई जिसमें 2 लोग पॉजिटिव पाए गए है। साथ ही बताया कि उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसों के इंटरसेप्टर के अधिकारी आईटीआई अभिषेक कुमार रजनीश कपूर द्वारा रोडवेज बसों को रुकवा कर बरेली उतरने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है। इसके अलावा फतेहगंज पश्चिमी पुलिस के एसआई संजीव व उनकी टीम द्वारा प्राइवेट बसों को भी रोककर बरेली के उतरने वाले यात्रियों की कोविड की जांच कराई जा रही है। एंटीजन किड्स इन यात्रियों की रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है। उन लोगो की आरटीपीसीआर का सैंपल भी लिया जा रहा है। कोविड जांच में सहयोग करने बाली टीम में सुरेंद्र, नीतू, सोनम, आकाश, ऋषभ, सहित राजश्री मेडिकल कॉलेज की टीम में श्याम गंगवार रवि मिश्रा आदि लोग रहे।।
बरेली से कपिल यादव