बरेली। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से चोरी हुए 45 दिन के नवजात को बरेली जीआरपी ने सद्भावना एक्सप्रेस से बरामद कर लिया। जीआरपी ने एक युवती और युवक को गिरफ्तार किया है। सूचना के बाद बरेली पहुंची दिल्ली के थाना सफदरजंग पुलिस की टीम नवजात और महिला-पुरुष को अपने साथ ले गई है। इस मामले मे सफदरजंग थाने में मुकदमा दर्ज है। शुक्रवार रात 10 बजे बरेली जीआरपी को सफदरजंग थाना पुलिस ने सूचना दी कि सफदरजंग अस्पताल से 45 दिन का एक बच्चा चोरी हुआ है। बच्चा चोरी करने वाली युवती और युवक आनंद विहार-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस मे सवार है। सीसीटीवी फुटेज भी जीआरपी बरेली को भेजी गई। ट्रेन मे बतौर स्क्वायड चल रहे जीआरपी बरेली के हेड कांस्टेबल संजीव कुमार और कांस्टेबल रजत कुमार को सीसीटीवी फुटेज के साथ सूचना भेजी गई। स्क्वायड ने सूचना के आधार पर ट्रेन मे चेकिंग शुरू कर दी। सफदरजंग पुलिस से मिली सूचना के आधार पर जीआरपी स्क्वायड ने ट्रेन मैनेजर वाले कोच के पास वाले कोच से नवजात के साथ युवती और युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम रोहित कुमार निवासी मोहल्ला संजयनगर, बांदा और युवती ने अपना नाम साजिया उर्फ माही निवासी निवासी नई बस्ती दरगाह थाना कांट जिला मुरादाबाद बताया। युवती और युवक को गिरफ्तार कर नवजात को कब्जे मे ले लिया गया। शनिवार की दोपहर सफदरजंग पुलिस की टीम बरेली पहुंची और बच्चे के साथ महिला व पुरुष को ले गई।।
बरेली से कपिल यादव