बरेली। जनपद लखनऊ के थाना कोतवाली की कृष्णनगर कॉलोनी निवासी गौतम दास मुंबई से हवाई जहाज से दिल्ली उतरे और बरेली आते वक्त रोडवेज की बस मे जहरखुरान गिरोह का शिकार हो गए। उनको नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लिया गया। सूचना पर गुरुवार को लखनऊ से परिवार के लोग आए और उन्हें साथ ले गए। गौतमदास के परिजनों ने जिला अस्पताल की पुलिस चौकी मे बताया कि वह मुंबई मे काम करते है। गौतम बुधवार को विमान से दिल्ली आए थे। दिल्ली से वह बस से बरेली आ रहे थे और यहां से उन्हें लखनऊ निकलना था। उनके पास लैपटॉप, दो मोबाइल, सोने की चेन और कुछ नकदी थी। अस्पताल मे होश आने पर गौतमदास ने बताया कि बस मे कुछ लोगों ने उससे दोस्ती की और खाने-पीने की किसी चीज मे नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया। इसके कुछ देर बाद वह बेसुध हो गए। बस स्टाफ ने उन्हें सेटेलाइट चौकी के पास उतार दिया। गुरुवार की सुबह लोगों ने उन्हें सेटेलाइट चौकी के पास पड़ा देखा। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस की सूचना पर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। परिजन शाम के समय गौतम को अपने साथ लखनऊ ले गए। उन्होंने बताया कि वह वापस आएंगे और कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर देंगे।।
बरेली से कपिल यादव