दिल्ली पुलिस की फतेहगंज पश्चिमी के तस्करों की तलाश मे लगातार छापेमारी

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। स्मैक तस्करों की तलाश में शनिवार को दोपहर के बाद दिल्ली नारकोटिक्स टीम ने कस्बा मे नामी तस्करो के घर छापामारी की लेकिन घरों में ताले लटके मिलने से खाली हाथ लौटना पड़ा। तीन दिन पहले भी टीम ने एक दर्जन घरों मे दबिश की कार्यवाही की थी। तब भी उसे खाली जाना पड़ा था। दिल्ली नारकोटिक्स टीम दो अभियुक्तो को जिनके मुंह ढके हुए थे। इनको साथ लेकर कस्बे मे करीब तीन बजे पहुंची। उन्ही गिरफ्तार तस्करो की निशानदेही पर टीम ने कई नामी तस्करो के घर दबिश दी लेकिन सूचना लीक होने कुछ तस्करो के घरों में ताले लटके मिले कुछ ताला डालकर फरार हो गए। जिससे टीम को मायूस होकर खाली हाथ लौटना पड़ा। बताया जा रहा है कि उनके पास से करीब तीन करोड़ रुपये की स्मैक बरामद हुई और पूछताछ में फतेहगंज पश्चिमी के बड़े सप्लायरों के नाम सामने आए। इसके बाद अभियुक्तों को लेकर दिल्ली एनसीबी की टीम कस्बा फतेहगंज पश्चिमी पहुंची। उनकी निशानदेही पर टीम ने कस्बे में दो-तीन तस्करों के यहां दबिश दी लेकिन वहां ताले लगे मिले। चर्चा है कि टीम अभी भी क्षेत्र में डेरा डाले हुए है और स्मैक सप्लायरों की तलाश कर रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *