दिल्ली नारकोटिक्स की टीम ने स्मैक तस्कर के साथ फरीदपुर के पढ़ेरा के मारा छापा, मिले चौकाने वाले राज

बरेली। दिल्ली नारकोटिक्स विभाग की टीम रविवार को दिल्ली के वांछित स्मैक तस्कर के उस्ताद प्रधान छोटे खां को दोपहर में फरीदपुर पहुंची। जिसके बाद टीम ने सबसे पहले उसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकीय परीक्षण कराया। जहां केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ बासित अली ने स्मैक तस्कर ग्राम प्रधान का परीक्षण कर उसे क्लीन चिट दे दी। जिसके बाद टीम उसे लेकर गांव पढेरा लेकर गई। स्मैक तस्कर ग्राम प्रधान इस समय पुलिस रिमांड पर है। जिससे नारकोटिक्स विभाग की टीम लगातार पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान छोटे प्रधान की जानकारी के मुताबिक तस्दीक कराने के लिए टीम उसे पढे़रा गांव लाई है। आपको बता दें कि वांटेड तस्कर तैमूर के उस्ताद होने के नाते प्रधान छोटे खां ने स्मैक तस्करी का जाल देश के आधा दर्जन राज्यों में फैला रखा है। इसके साथ ही उसने पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले राज खोले है। जनपद बरेली स्मैक तस्करी का अड्डा है। छोटे प्रधान सहित अन्य बरेली के कुछ गांव के लोग स्मैक तस्करी के धंधे से जुडे़ हुए है। दिल्ली नारकोटिक्स विभाग के हाथ छोटे प्रधान के रुप में बरेली की किंग पिन मिली है।जिससे टीम बराबर पूछताछ कर रही है और उसके आधार पर कार्रवाई कर रही है। आपको बता दें कि यूपी पुलिस की छोटे ग्राम प्रधान से करीबी के चलते अब तक वह दिल्ली पुलिस और नारकोटिक्स विभाग से बचता रहा है। इस दौरान उसने तस्करी के क्षेत्र में काफी बड़ा नेटवर्क खड़ा किया है। जिसकाे लेकर तस्करी के धंधे में जुड़े सौ से ज्यादा लोग उसके संपर्क में है। इसके अलावा उसने करोड़ों की संपत्ति भी अर्जित कर रखी थी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *